Vande Bharat Sleeper Coach: जल्द आ रही है ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’, जानते हैं इसकी क्या होगी कीमत?

 


Vande Bharat Sleeper coach: देश में वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन अगले साल 2024 की शुरुआत में आ रहा है। यह अगले वर्ष मार्च तक पटरियों पर दौड़ता नजर आ सकता है।

जी हां, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3 अक्टूबर 2023 को रात के वक्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस ट्रेन के कॉन्सेप्ट की 7 शानदार तस्वीरें शेयर कीं हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है- ”वंदे भारत का स्लीपर वर्जन जल्द ही आ रहा है… 2024 की शुरुआत में।”

कैसी हैं वंदे भारत के स्लीपर वर्जन की तस्वीरें ? Vande Bharat Sleeper Train images

इस ट्रेन की कॉन्सेप्ट तस्वीरों में ट्रेन के कोच का रंग हल्का भूरा और सफेद के कॉम्बिनेशन में है। वहीं ट्रेन की सीट्स की बात करें तो यह हल्के ग्रे रंग की नज़र आ रही हैं जिस पर कुशन रखे हैं। वहीं मिडिल बर्थ का रंग पीला है। कोच में ऊपर की बर्थ तक जाने के लिए पांच स्टेप्स की सीढ़ी भी लगाई गई है।



Comments